देहरादून। संवाददाता। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के परीक्षा परिणामों में स्कालर्स होम सीनियर सेेकेन्ड्री स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन कर बुलन्दियंा हासिल की गयी है।
स्कालर्स होम सीनियर सेकेन्ड्री की छात्रा कु. ईश्ता श्रीवास्तव ने कला वर्ग में 98.6 प्रतिशत, उज्जवला चैधरी एंव चितरंजन नेगी ने विज्ञान वर्ग में 96.4 प्रतिशत, दिव्यांगी सचान ने विज्ञान वर्ग में 95.6 प्रतिशत एंव सुमित भाटिया ने लेखा शास्त्र में 95.6 प्रतिशत सर्वोच्च अंक प्राप्त किये है। इसके अतिरिक्त शतकृप्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले छात्रों में सुमित भाटिया लेखाशास्त्र में मान्या शर्मा सामाजिक विज्ञान में, ईश्ता श्रीवास्तव सामाजिक विज्ञान एंव शारीरिक शिक्षा विज्ञान, एंजिल आर.एल. शारीरिक शिक्षा विज्ञान और कला वर्ग में, चितरंजन नेगी शारीरिक शिक्षा विज्ञान में, अनुकृति ईश्वाल गृह विज्ञान में रहे। विघालय में 30 विघार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये। विघालय की प्रधानाचार्य छाया खन्ना और विघालय के डीन द्रोण खन्ना ने विघालय के परिणाम पर हर्ष व्यक्त किया तथा सभी विघार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।