देहरादून। संवाददाता। अखिल भारतीय विघार्थी परिषद ने गढ़वाल विश्वविघालय के कुलपति को प्राचार्य के माध्यम से दिये गये ज्ञापन में संशोधन की मांग की गयी है।
ज्ञापन में कहा गया है कि एक दिन और तारीख तथा समय में एक ही कक्षा की अलगकृअलग विषयों की परीक्षा का कार्यक्रम तय करने के कारण छात्रों को एक परीक्षा छोड़ने के लिए विवश होना पड़ेगा। छात्रों ने मांग की है कि विश्व विघालय प्रशासन इस गलती को तुरंत सुधार ले। ज्ञापन में कहा गया है कि विश्वविघालय प्रशासन द्वारा परीक्षा कार्यक्रम में 20 मई को एक ही समय में एक ही कक्षा की अलग अलग विषयों पर दो परीक्षाए बतायी गयी है। जिससे छात्रों में आशंका बनी हुई है। बताया कि विगत वर्ष में भी छात्रों को इस समस्या का सामना करना पड़ा था।