देहरादून। संवाददाता। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि टिहरी गढ़वाल में दलित युवक की हत्या का मामला वाके ही समाजिक बुराई की उपज है। उत्तराखण्ड जिसे देवभूमि कहा जाता है वहंा इस तरह की घटनाओं के लिए कोई स्थान नहीं है इससे प्रदेश की छवि को भारी नुकसान पहुंचा है।
उनका कहना है कि वह प्रदेश से बाहर थे आज ही लौट कर आये है। कल वह पीड़ित परिवार से मिलेंगे। उन्होने कहा कि मेरी संवेदनाए पीड़ित परिवार के साथ है। मुझसे जो भी सहायता संभव हो सकेगी करूंगा। उन्हांेने कहा कि मुख्यमंत्री व सरकार को इसे गम्भीरता से लेना चाहिए।