हिल ग्रोव स्कूल में दस दिवसीय समर कैंप का अयोजन

0
102


देहरादून। संवाददाता। राजधानी देहरादून में हिल ग्रोव स्कूल के संयोजक की ओर से प्रेस क्लब मे प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। पत्रकारों को संबोधित करते हुए स्कूल के संचालक सतीश छाबड़, .बीना छाबड़ा व प्रिंसिपल डॉ ललित कौठिया ने बताया कि हिल ग्रोव स्कूल द्वारा देहरादून में पहली बार 3 जून से दस दिवसीय समर कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।

जिसमें प्रतिदिन सभी लोग सिंगिंग, डांसिंग और एक्टिंग सिखेंगे। साथ ही उन्होंने बताया कि इस समर कैम्प में 3 बेचो का संचालन किया जाएगा जिसमे 3 साल से 6 साल, 7 साल से 14 साल और 15 साल से ऊपर के बच्चे और अभिभावक शामिल होंगे।पत्रकारों को बताते हुए ललिता कौठिया ने बताया कि इस समर कैम्प में मुख्य अथिति के रूप में आस्था माँ शिरकत करेंगे ।इस कैम्प में संदीप रॉय( बॉलीवुड सिंगर), पोली वुड एक्टर विक्की सिंह, ओ पी नांगिया, अशोक नारंग, आर्यन मिश्रा(डारेक्टर, आर्यन एम फिल्म प्रोडक्शन) प्रतिभागियों को सिंगिंग, एक्टिंग और डांसिंग सिखाएंगे।

प्रिंसिपल ने बताया कि इस समर कैम्प के अंतिम दिन 14 जून को देशभर से श्रेष्ट व्यक्तियोंध्हुनरबाजों को सम्मानित किया जाएगा।जिसमें शिक्षा, वाणिज्य, कला और विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिभागी प्रतिभाग कर सकेंगे। इस प्रतियोगिता में सिंगिंग, डांसिंग और एक्टिंग में विजेता प्रतिभाग को 2100 रुपये का नगद पुरुस्कार दिया जएगा।जिसमें नामांकन शुरू हो चुका है।
बता दें की हिल ग्रोव स्कूल द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में सन 1989 से अपना योगदान दिया जा रहा हैं।स्कूल को सन 2019 में दिल्ली गॉड गिफ्ट रत्न अवॉर्ड और श्री देवी सम्मान से भी नवाजा जा चुका है।प्रिंसिपल ललिता कौठिया और स्कूल स्टॉफ सदैव बच्चों की प्रतिभा को बढ़ाने का काम करता है। दिन प्रतिदिन स्कूल की उन्नति से बीना छाबरा के निर्देशन में सन 2012 में एक दूसरी ब्रांच भी खोली गई है।
डॉ ललिता कौठिया के सफल नेतृत्व से स्कूल लगातार नए मुकामों को हासिल कर रहा है। बच्चों की शारीरिक, मानसिक और शैक्षणिक उन्नती के लिए स्कूल प्रबंधक द्वारा लगातार काम किया जाता है साथ ही प्रिंसिपल ललिता कौठिया द्वारा स्कूल में समय समय पर एक्टिविटीज करवायी जाती है इससे छात्रध्छात्राओं की प्रतिभा निखर कर आती हैं।

LEAVE A REPLY