देहरादून। संवाददाता। सीबीएसई के देहरादून रीजन का रिजल्ट इस साल भी शानदार रहा है. टॉपर्स की लिस्ट सबसे ज्यादा छात्र-छात्राएं देहरादून रीजन के ही रहे हैं. बोर्ड के 400 से ज्यादा स्कूल ऐसे हैं जिनका रिजल्ट 90ः से ज्यादा रहा है. 12वीं में पहले स्थान पर रहे 13 छात्र-छात्राओं ने 500 में से 499 नंबर हासिल किए हैं. 498 अंक के साथ दूसरे स्थान पर 25 बच्चे हैं, इनमें भी उत्तराखंड का कोई बच्चा नहीं है. 497 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर 59 बच्चे हैं इनमें से तीन उत्तराखंड के छात्र छात्राएं हैं. टॉप में 100ः का मार्क छूने के बाद अब बोर्ड ख़राब प्रदर्शन करने वाले स्कूलों का स्तर सुधारने के लिए काम कर रहा है. सीबीएसई देहरादून रीजन के डायरेक्टर रणवीर सिंह ने कहा कि अब ध्यान 100ः नंबरों के बजाय 100 फीसदी रिजल्ट पर है।
50ः तो हैं न…. एंट्रेंस एग्जाम देकर लें मनचाहे कोर्स में एडमिशन, आज ही करें अप्लाई
देहरादून रीजन में सीबीएसई से एफिलिएटिड 1800 स्कूल हैं. इनमें से 33ः भी रिजल्ट नहीं हासिल कर पाए 37 स्कूल हैं. 33 से 50ः रिजल्ट वाले 135 स्कूल हैं. 50 से 60ः रिजल्ट वाले 238 स्कूल हैं. 60 से 70ः कैटेगिरी में 250 स्कूल हैं. 70 से 80ः रिजल्ट हासिल करने वाले करीब 200 स्कूल हैं. 80 से 90ः कैटेगिरी में 195 स्कूल हैं और 90ः से ज्यादा रिजल्ट हासिल करने वाले स्कूलों की संख्या सबसे ज्यादा 400 है।
रणवीर सिंह के अनुसार सीबीएसई स्कूलों का रिजल्ट सुधारने के लिए लगातार कोशिश कर रहा है और इसलिए फेल यानि कुल छात्र संख्या के 33 फीसदी भी बच्चों के पास न हो पाने वाले स्कूलों की संख्या पिछले साल के मुकाबले उल्लेखनीय रूप से कम हुई है. पिछले साल ऐसे स्कूलों की संख्या 110 रही थे।