16 मई से रोड़वेज के पहिये थमने के आसार, शासन से नहीं बनी बात

0
89


देहरादून। संवाददाता। रोडवेज कर्मियों की शासन से वार्ता विफल हो गई है। जिसके चलते अब गुरुवार सुबह से उत्तराखंड में बसों के पहिये थम जाएंगे। सभी चालक-परिचालक बेमियादी हड़ताल पर जा रहे हैं।

दरअसल, समान काम समान वेतन देने की मांग पर रोडवेज कर्मचारियों ने 16 मई से बेमियादी हड़ताल का एलान किया था। जिसेक बाद शासन भी सतर्क हो गया और यूनियन के प्रांतीय नेताओं को मंगलवार की दोपहर सचिवालय में वार्ता के लिए बुलाया। इस दौरान मांगों पर कोई बात नहीं बनी। जिसके बाद अब 16 मई की सुबह से प्रदेश में हर डिपो में काम ठप करके बसों संचालन बंद कर दिया जाएगा। आपको बता दें कि 16 मई से सिर्फ चालक और परिचालक कार्य बहिष्कार करेंगे। जिसके बाद 24 मई से सभी कर्मचारी बेमियादी हड़ताल पर चले जाएंगे।

ये हैं यूनियन की मांगें

-2968 विशेष श्रेणी-संविदा कर्मचारियों को नियमित कर्मचारी बनाया जाए

-दो माह का लंबित वेतन तत्काल जारी किया जाए

-कर्मचारियों का लंबित भुगतान तत्काल जारी किया जाए

-एसीपी का लाभ कर्मचारियों को एरियर के साथ दिया जाए और गलत एसीपी देने वाले अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई हो

-निगम का बस बेड़ा 1600 बसों का किया जाए

-दुर्घटना, डीजल और कम आय की रिकवरी चालकों से बंद की जाए

-भ्रष्टाचार रोकने को ई-टिकटिंग मशीनें प्रदेश भर में उपलब्ध कराई जाएं

-बसों में चेकिंग के लिए 24 घंटे टीमों की तैनाती की जाए

-कार्यशाला ट्रांसपोर्टनगर शिफ्ट की जाए

-यूपी से करार के मुताबिक बसों का संचालन किया जाए

-निगम में हुई वित्तीय अनियमितताओं के दोषियों पर कार्रवाई की जाए

LEAVE A REPLY