देहरादून। संवाददाता। अपै्रल माह से पूर्व 108 कर्मियों की सेवाएं समाप्त किये जाने के विरोध में उनके द्वारा परेड मैदान में दिया जा रहा धरना आज भी जारी रहा।
धरने पर बैठे 108 के पूर्व कर्मियों का कहना है कि सरकार व पूर्व कंपनी द्वारा मार्च से अप्रैल तक का वेतन व बिल्स देय अभी तक नही दिये गये है जिससे आर्थिक रूप से समस्या भी पैदा हो गयी हैं। उन्होने कहा कि दूसरी कंपनी ने कार्यभार तो लिया पर सेवा दुरुस्त नही है। चारधाम के साथ जनता को पूर्ण रूप से सेवा वो नही मिल पा रही हैं जो कभी जीवनदायिनी के नाम से जानी जाती थी। उन्होने कहा कि सरकार की गलत नीति से कई परिवार बेरोजगार हो गये है और पलायन की पीड़ा का दर्द झेल रहे हैं जिसके विरोध में वह धरने पर बैठे हैं कुछ कर्मचारी क्रमिक अनशन पर भी बैठे हैं