देहरादून। संवाददाता। फर्जी प्रमाणपत्रों के आधार पर शिक्षा विभाग में नियुक्ति पाने वाले एक सहायक अध्यापक को पुलिस ने देर रात गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी अध्यापक मुकदमा पंजीकृत होने के बाद से ही फरार चल रहा था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बेसिक शिक्षा विभाग उत्तराखण्ड में कार्यरत फर्जी शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच एसआईटी द्वारा की जा रही थी। एसआईटी जांच में पाया गया कि रा.उ.प्रा.वि. डोईवाला में तैनात सहायक अध्यापक पुरूषोत्तम यादव के शैक्षिक प्रमाण पत्र फर्जी है।
जिसके बाद एसआईटी द्वारा आवश्यक कार्यवाही हेतु रिपोर्ट शिक्षा विभाग को भेजी गई , शिक्षा विभाग द्वारा एसआईटी जांच के आधार पर पुरुषोत्तम यादव की विभाग से सेवा समाप्ति कर थाना डोईवाला पर मुकदमा दर्ज कराया गया। मुकदमा दर्ज होते ही आरोपी शिक्षक गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार हो गया। इस बीच आरोपी शिक्षक की गिरफ्तारी हेतू गठित टीम को पता चला कि वह रामपुर बिजनौर का रहने वाला है और वह इन दिनों वहां से भी फरार है। पुलिस को कई दिनों की कड़ी मशक्कत के बाद कल देर रात सूचना मिली कि आरोपी शिक्षक अपने घर आया हुआ है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने देर रात उसे उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है।