दलित युवक के परिजनों को मदद के लिए सीएम से मिलें कांग्रेसी

0
78


देहरादून। संवाददाता। दलित युवक की हत्या और पीड़ित परिवार की मदद तथा 108 एम्बूलेंस कर्मियों के रोजगार के मुद्दे को लेकर आज एक कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से मिलकर उनकी मदद की अपील की।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में आज एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से मुलाकात की और उन्हे ज्ञापन देकर टिहरी के श्रीकोट में दबंगों द्वारा एक दलित युवक की हत्या की घटना पर चिंता जताते हुए कहा कि मृत युवक के परिवार में कोई कमाने वाला व्यक्ति नहीं है। परिवार की आर्थिक स्थिति अत्यन्त ही खराब है इसलिए सरकार मृतक की बहन की सरकारी नौकरी तथा पीड़ित परिवार को 15 लाख रूपये मुआवजा दे।

मुख्यमंत्री को दिये गये ज्ञापन में बेरोजगार हुए 108 कर्मचारियों की समस्या का समाधान की मांग करते हुए कहा गया है कि जीबीके का अनुबंध खत्म होने के बाद 717 कर्मचारी जिन्हे नई कम्पनी कैम्प द्वारा काम पर नहीं रखे जाने से इनके परिवारों के सामने संकट की स्थिति पैदा हो गयी है। यह कर्मचारी लम्बे समय से परेड ग्रांउड में बैठे है। 108 में कर्मचारियों की कमी के कारण इस आपात कालीन सेवा का संचालन ठीक से नहींं हो पा रहा है। कांग्रेस ने मांग की है कि कैम्प कम्पनी को इन पूर्व कर्मचारियों को काम देना चाहिए। जिससे 108 व खुशियों की सवारी जैसी अहम सेवाएं सुचारू रूप से चलती रहे। कांग्रेस ने मुख्यमंत्री का ध्यान दून के नया गांव में हुए अग्निकांड की ओर भी ध्यान दिलाते हुए पीड़ित व्यवसायी जसपाल को मुख्यमंत्री राहत कोष से मदद दिये जाने की बात कही। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कांग्रेस नेताओं को सभी समस्याओं के समाधान का भरोसा दिलाया है।

LEAVE A REPLY