देहरादून। संवाददाता। नये सत्र में प्राईवेट स्कूलों में होने वाली लूट व सरकारी स्कूलों में सुधार को लेकर आज उत्तराखण्ड महिला मंच की कार्यकर्ताओं ने सयोंजक निर्मला बिष्ट के नेतृत्व में डीएम कार्यालय में प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन के माध्यम से कहा गया है कि प्राईवेट स्कूलों में होने वाली लूट को रोकने के लिए उचित व्यवस्था करने के साथ ही जरूरी है कि सरकार और उसके सभी मंत्री से लेकर संतरी तक जो सरकारी खजाने से वेतन ले रहे है वह अपने बच्चों को सरकारी विघालयों में ही पढ़ाये तभी इन स्कूलों में सुधार हो सकेगा। कहा कि ऐसा करने से प्राईवेट स्कूलों की लूट को भी नियंत्रित किया जा सकता है। उन्होने कहा कि सरकार सरकारी स्कूलों की बदहाली रोके और विघालय प्रशासन पर अंकुश लगाते हुए उचित कार्यवाही करे अन्यथा इसके विरूद्व जनता लामबंद होकर प्रदर्शन पर बाध्य होगी। प्रदर्शन करने वालों में कमला पंत, शकुंतला गुंसाई, किरन देवी, मंजू शर्मा, ऊषा भट्ट सहित कई लोग शामिल रहे।