देहरादून। संवाददाता। लोकसभा चुनावों के रिज़ल्ट से ठीक एक दिन पहले उत्तराखंड के दोनों प्रमुख दलों में बीजेपी और कांग्रेस में माहौल बिल्कुल जुदा है. देहरादून में मौजूद दोनों पार्टियों के मुख्यालयों में घुसते ही आपको अलग-अलग अहसास होता है. ऐसा लगता है दोनों ही पार्टियां एग्ज़िट पोल्स के रिज़ल्ट को रिफ़लेक्ट कर रही हैं. बीजेपी मतगणना की तैयारियों में जुटी है. बाकायदा एक कंट्रोल रूम बनाया गया है, कार्यकर्ताओं को रिज़ल्ट दिखाने के लिए बड़ी स्क्रीन के टीवी का इंतज़ाम किया जा रहा है तो दूसरी कांग्रेस ऑफ़िस में सन्नाटा है. पार्टी अपने कार्यकर्ताओं को सचेत रहने का संदेश दे रही है।
देहरादून स्थित बीजेपी ऑफ़िस में मतगणना से एक दिन पहले काफ़ी गहमागहमी रही. मतगणना के रुझानों पर नज़र रखने के लिए भाजपा प्रदेश कार्यालय में एक नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. इसमें राज्य की पांचों सीटों से मिलने वाले रुझानों की जानकारी ली जाएगी. इस कण्ट्रोल रूम की पजिम्मेदारी प्रदेश उपाध्यक्ष ज्योति प्रसाद गैरोला, प्रदेश महामंत्री नरेश बंसल को दी गई है. इसके साथ पांचों सीटों के लोकसभा चुनाव प्रभारी भी मौजूद रहेंगे. देहरादून स्थित बीजेपी ऑफ़िस में मतगणना से एक दिन पहले काफ़ी गहमागहमी रही. मतगणना के रुझानों पर नज़र रखने के लिए भाजपा प्रदेश कार्यालय में एक नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. इसमें राज्य की पांचों सीटों से मिलने वाले रुझानों की जानकारी ली जाएगी. इस कण्ट्रोल रूम की पजिम्मेदारी प्रदेश उपाध्यक्ष ज्योति प्रसाद गैरोला, प्रदेश महामंत्री नरेश बंसल को दी गई है. इसके साथ पांचों सीटों के लोकसभा चुनाव प्रभारी भी मौजूद रहेंगे।