देहरादून। संवाददाता। पर्यटन नगरी टिहरी में महारानी माला राज्य लक्ष्मी शाह एक बार फिर जीत की ओर बढ़ रही हैं. साफ़ है कि उत्तराखंड में मोदी मैजिक चल गया है क्योंकि दो बार की सासंद माला राज्य लक्ष्मी शाह ने पूरे चुनाव प्रचार के दौरान सिर्फ़ एक बार फिर से मोदी सरकार बनाने के नाम पर वोट मांगा था. हालांकि चकराता के विधायक और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में प्रीतम सिंह को तगड़ा प्रतिद्वंद्वी माना जा रहा था लेकिन अब तक हुई वोटों की गिनती से साफ़ नज़र आ रहा है कि प्रीतम सिंह भी मोदी की आंधी का सामना नहीं कर पाए। वहीं रानी जीत के साथ हैट्रीक बनाने में कामयाब रही है।
उत्तराखंड के मतदाताओं में किसी मौजूदा सांसद को लेकर स्पष्ट नाराज़गी दिख रही थी तो वह थीं टिहरी सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह. लगातार दूसरी बार सांसद रहीं टिहरी की महारानी के पास गिनाने के लिए ऐसी कोई उपलब्धि नहीं है जिसे वह जनता के बीच रख सकें. जनता से दूर-दूर रहने वाली माला राज्य लक्ष्मी शाह खुद भी जानती हैं कि उनके ख़लिफ़ एंटी इनकमबेंसी फ़ैक्टर काम कर सकता है इसलिए वह मोदी लहर के सहारे हैं. पूरे प्रचार के दौरान माला अपने दो कार्यकाल पर बात करने के बजाय मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के नाम पर वोट मांगती रहीं।