देहरादून। संवाददाता। विश्व तंम्बाकू निषेध दिवस पर कन्जूमर वाईस व भारतीय मानव कल्याण समिति के तत्वाधान में आज एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
प्रैस क्लब में आयाजित इस कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि राज्य मंत्र्ी धनसिंह रावत ने कहा कि तम्बाकू या इसके उत्पादों के उपभोग पर रोक लगाने या इस्तेमाल को कम करने के लिए आम जनता को बढ़ावा व प्रोत्साहन देना चाहिए। ताकि तम्बाकू के सेवन से कैंसर व दिल सम्बन्धा बीमारियों से बचा जा सके व प्रभावशाली तरीके से लोगों को जागरूक किया जाये।
कार्यक्रम में लोक गायिका कल्पना चौहान ने धाम्रपान से बचने के लिए जागरूक किया व तम्बाकू सम्बन्धा बुरे प्रभाव पर संदेश दिया। इस मौके पर रमेश भट्ट, नरेन्द्र सिंह, रजनी जोशी, लक्ष्मी ढौंडियाल, ललित मोहन जोशी, गिरीश पहाड़ी सहित कई लोग मौजूद थे।