प्लास्टिक उपयोग पर कार्यवाही की मांग को लेकर एनएसयूआई ने किया प्रदर्शन

0
92


देहरादून। संवाददाता। देहरादून जिले में बढ़ते प्लास्टिक के इस्तेमाल के विरोध में कठोर कार्यवाही की मांग को लेकर एनएसयूआई कार्यकर्ता डीएम कार्यालय पहुंचे और प्रदर्शन कर ज्ञापन प्रेषित किया।

एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष मोहन भण्डारी के नेतृत्व में सौंपे गये ज्ञापन के माध्यम से कहा गया है कि जिले में प्रतिबंद्ध के बावजूद पलास्टिक का इस्तेमाल बहुतायत किया जा रहा है। जिसका प्रमाण कचरे में पलास्टिक के ढेरों से मिलता है जो कि पर्यावरण के लिए बहुत ही हानिकारक है। कहा है कि प्रशासन की लापरवाही के चलते शहर की अधिकांश दुकानों में पालीथीन का इस्तेमाल किया जा रहा है।

इसके अतिरिक्त पिकनिक स्पाट पर भी प्लास्टिक प्रदूषण बढ़ रहा है। उन्होने निवेदन कर कहा कि प्रशासन द्वारा प्लास्टिक कूड़े को रोकने के लिए कोई ठोस नीति बनाये जाने व कठोर कार्यवाही करने की जरूरत है। जिससे जल्द प्लास्टिक कूड़े से जनता को राहत पहुंच सके।

LEAVE A REPLY