देहरादून। संवाददाता। भारतीय सैन्य अकादमी (आइएमए) में पासिंग आउट परेड का आयोजन किया जाएगा। दक्षिण पश्चिम कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल चेरिश मैथसन बतौर रिव्यूइंग अफसर परेड की सलामी लेंगे। इस बार 459 जेंटलमैन कैडेट परेड का हिस्सा बनेंगे। इनमें से 382 युवा सैन्य अधिकारी भारतीय सेना में शामिल होंगे। जबकि 77 युवा सैन्य अधिकारी नौ मित्र देशों अफगानिस्तान, भूटान, मालदीव, फिजी, मॉरीशस, पपुआ न्यू गिनी, टोंगा, लेसोथो और तजाकिस्तान की सेना का अभिन्न अंग बनेंगे।
आइएमए के ऐतिहासिक चेटवुड भवन के सामने ड्रिल स्क्वायर पर परेड शनिवार सुबह साढ़े छह बजे से होगी। परेड के उपरांत सोमनाथ स्टेडियम में पीपिंग सेरेमनी का आयोजन किया जाएगा। इस पासिंग आउट परेड के साथ ही प्रतिष्ठित भारतीय सैन्य अकादमी के नाम देश-विदेश की सेना को 61 हजार 685 युवा सैन्य अधिकारी देने का गौरव जुड़ जाएगा। इनमें मित्र देशों को मिले 2342 सैन्य अधिकारी भी शामिल हैं। पासिंग आउट परेड को देखते हुए अकादमी के आसपास सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है। चप्पे-चप्पे पर तैनात सेना के सशस्त्र जवान सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाले हुए हैं। जबकि अकादमी परिसर के बाहरी क्षेत्र में सुरक्षा का जिम्मा दून पुलिस के पास है। सिर्फ पास धारकों को ही अकादमी परिसर में प्रवेश करने की इजाजत है।
पासिंग आउट परेड के दौरान शनिवार सुबह पांच बजे से दोपहर 11 बजे तक पंडितवाड़ी से लेकर प्रेमनगर तक जीरो जोन रहेगा। राष्ट्रीय राजमार्ग-72 (चकराता रोड) से गुजरने वाला यातायात दोपहर तक प्रेमनगर और बल्लूपुर से पूरी तरह डायवर्ट रहेगा।