देहरादून। संवाददाता। राजधानी देहरादून के रेलवे स्टेशन से नाबालिग बच्चे के अपहरण मामले का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने आरोपी को घटना के मात्र कुछ घंटो के दौरान ही गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी ने बच्चे का अपहरण बदनीयती के इरादे से किया था जो उसे आज बेचने के फिराक में था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार देर रात सेलाकुई निवासी ;मूल मुरादाबादद्ध आशीष कुमार सक्सेना ने थाना जीआरपी देहरादून को तहरीर देकर बताया कि वह अपनी पत्नी व दो बच्चों पुत्री वैष्णवी व पुत्र वंश के साथ ट्रेन से मुरादाबाद जाने के लिए रेलवे स्टेशन आया था लेकिन देर से पहुंचने के कारण ट्रेन छूट गयी और वह परिवार सहित रेलवे स्टेशन के मुख्य गेट के समीप ही सो गया। बताया कि इस दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके 10 माह के पुत्र वशं का अपहरण कर लिया गया। मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर जिला पुलिस की सहायता से अपहरणकर्ता की तलाश शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस को आज सुबह सूचना मिली कि बच्चे की अपहरण का उक्त आरोपी पटेलनगर क्षेत्र में देखा गया है तथा वह बच्चे को बेचने की फिराक में है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंच कर आरोपी को हिरासत में लेते हुए बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम आनन्द सिंह ठाकुर पुत्र राम सिंह ठाकुर निवासी कांवली रोड बताया। पुलिस के अनुसार आरोपी बदनीयती के चलते बच्चे का अपहरण कर ले गया था। बता दें कि राजधानी देहरादून के कई अस्पतालों से पहले भी नाबालिग बच्चों के अपहरण के कई मामले पूर्व में भी सामने आ चुके है। जिनके खुलासे में पुलिस को अब तक कामयाबी नहीं मिली है। बहरहाल बच्चे की कुछ ही घंटो में बरामदगी करने पर पीड़ित परिवार व आम जनों ने थाना जीआरपी देहरादून पुलिस की भूरीकृभूरी प्रंशसा की है।