देहरादून। संवाददाता। ओवरलोडिंग और वजन से ज्यादा रेता-बजरी ढोने वाले वाहनों के खिलाफ अब परिवहन विभाग सख्त कार्यवाही के मूड में नजर आ रहा है।
दरअसल ओवरलोडिंग के कारण सड़क हादसों में इजाफा हुआ है तो वहीँ क्षमता से अधिक रेता बजरी ढोने वाले वाहनों के कारण पूरा डस्ट सड़कों पर उड़ता है जिससे वायू प्रदुषण में और भी इजाफा हो रहा है। आरटीओ देहरादून दिनेश चंद्र पिठोई ने बताया की केंद्र सरकार के आदेश के बाद परिवहन विभाग ने कमर कस ली है और जिले भर में ऐसे वाहनों के खिलाफ बड़े स्तर पर चेकिंग अभियान चलाया जाएगा।