देहरादून। संवाददाता। उत्तराखंड विधानसभा का सत्र एक दिन के लिए बड़ा दिया गया है। पहले 25 जून तक सत्र चलना था लेकिन अब 26 जून को भी सदन की कार्यवाही चलेगी। आज के सत्र की कार्यवाही समाप्त होने के बाद कार्य मंत्रणा की बैठक में यह निर्णय लिया गया। इस कार्य मंत्रणा की बैठक में विधानसभा अध्यक्षए संसदीय कार्य मंत्री मदन कौशिकए नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश भी मौजूद थे।
इस बैठक के बाद विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने सत्र बढ़ाये जाने की जानकारी दी साथ ही बताया कि कल के सत्र में पंचायतीराज एक्ट संसोधन विधेयक और आयुर्वेद विश्वविद्यालय के संशोधन विधेयक सदन के पटल पर रखे जायेंगे।