36 कोरोना वॉरियर्स सम्मानित  

0
196

देहरादून | स्वतंत्रता दिवस पर आज मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने 36 कोरोना वॉरियर्स को पुलिस लाइन में होने वाले मुख्य कार्यक्रम में सम्मानित किया। जिलाधिकारी डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इसके लिए नोडल अधिकारी सीडीओ नितिका खंडेलवाल को बनाया गया है।

डीएम ने बताया कि राजस्व विभाग से एडीएम (एफआर) बीर सिंह बुदियाल, पुलिस से सीओ सिटी शेखर सुयाल, सीओ मसूरी नरेंद्र पंत, सीओ डालनवाला विवेक कुमार, सीओ सदर अनुज कुमार, सीओ ऋषिकेश भूपेंद्र सिंह धौनी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली शिशुपाल सिंह नेगी, थानाध्यक्ष सेलाकुई विपिन बहुगुणा, थानाध्यक्ष कालसी गिरीश नेगी, प्रभारी निरीक्षक हरर्बटपुर हिमानी चौधरी और प्रभारी चौकी धारा शिशुपाल राणा को सम्मानित किया गया ।

वहीं, सब एरिया से ले. कर्नल सुकांत मिहिर पाठक, ले. कर्नल रंजीत खरे, सूबेदार दलपत सिंह चौहान, हवलदार विनोद कुमार गुप्ता, कंपनी हवलदार मेजर कृष्णा कुमार मिश्रा, हवलदार बी.बी. कुमार, ले. मालविका के, नायक संजय कुमार, वार्ड सहायिका सुमित्रा चौहान, नायब सूबेदार डीके सिंह, हवलदार प्रेमसिंह, हवलदार नरेश कुमार सी, चिकित्सा में डॉ. हिमानी भंडारी आयुर्वेदिक चिकित्सालय, साफिया नूर, आशा कार्यकर्ता को सम्मानित किया गया।

वहीं, चिकित्सा शिक्षा में डॉ. अनुराग अग्रवाल दून मेडिकल कॉलेज, राजीव कुमार सिंह दून लैब टेक्निशियन, स्मार्ट सिटी से राम उनियाल, विकास विभाग से राहुल पासवान पीआरडी स्वयंसेवक, होमगार्ड रविंद्र सती, बाल विकास विभाग से मीना यादव आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, शहरी विकास विभाग से सचिन रावत सफाई सुपरवाइजर ऋषिकेश, विनोद व कुंवर पर्यावरण मित्र, स्वास्थ्य निरीक्षक राजबीर सिंह व पुष्पा रौथाण को सम्मानित किया गया ।

 

LEAVE A REPLY