पेट्रोल पंप लूट मामला; बिजनौर जेल में बना था लुटेरों का गैंग

0
74


देहरादून। प्रेमनगर में पेट्रोल पंप मालिक को लूटने वाले बदमाशों ने बिजनौर जेल में रहते हुए गैंग बनाया था। जेल में ही उन्होंने बड़ा हाथ मारने का प्लान बनाया था। तीस मई को रिहाई होने के बाद अगले दिन रोहन राठी ने देहरादून आकर एक फ्लैट किराये पर लिया था। इसके बाद राठी ने जेल में मिले साथियों को एक-एक कर यहां बुला लिया। आरोपियों ने प्रेमनगर के पेट्रोल पंप को चिह्नित करने के एक सप्ताह बाद घटना को अंजाम दिया।

पुलिस अधीक्षक नगर श्वेता चैबे के मुताबिक रोहन राठी रुड़की के एक कालेज में मास कम्युनिकेशन द्वितीय वर्ष का छात्र था। गांव में रामलीला के दौरान हुए जानलेवा हमले में रोहन को जेल जाना पड़ा था। रोहन की जेल में ही चांदपुर के मिनी बैंक और पेट्रोल पंप लूट के मामले के आरोपी विपिन कुमार, कामेन्द्र उर्फ बुल्ला और अजय उर्फ अजब सिंह से दोस्ती हुई थी।

पूर्व सैनिक का फ्लैट सात हजार रुपये के किराए पर लिया
जेल में रहते हुए इन बदमाशों ने बड़ा हाथ मारने का प्लान बनाया था। कामेन्द्र समेत बाकी आरोपी पहले ही जेल से बाहर आ गए थे, जबकि रोहन की रिहाई 30 मई को हुई। रोहन अगले ही दिन एक जून को देहरादून आ गया था। रोहन ने विपिन को बुलाकर एक पूर्व सैनिक का फ्लैट सात हजार रुपये के किराए पर लिया था।

इसके बाद कामेन्द्र और विपिन ने यहां आकर 17 जून को प्रेमनगर के पेट्रोल पंप को चिह्नित किया था। 23 जून को पेट्रोल पंप से लेकर आवास तक कारोबारी का पीछा किया, लेकिन अजय के न आने के कारण घटना को अंजाम नहीं दिया गया। अगले दिन 24 जून की रात को आरोपी पेट्रोल पंप से ही कारोबारी गगन भाटिया के पीछे लग गए थे और भाटिया के आवास से पहले घटना को अंजाम देकर फरार हो गए।

अलग-अलग शहर में किराए पर लेते थे कमरा
एसएसपी ने बताया कि यह बदमाश अलग-अलग शहरों में कमरा किराए पर लेकर रहते थे। कामेन्द्र उर्फ बुल्ला ने रुड़की में एक कमरा किराए पर ले रखा है, जबकि रोहन ने देहरादून में। इसके अलावा विपिन और अजय के अलग-अलग ठिकाने हैं। यह बदमाश बाहरी इलाकों में कमरा किराए पर लेते थे। घटना को अंजाम देने के बाद वह रात में ठहरने के बाद सुबह निकल जाते थे।

आरएसएस में रह चुका है रोहन
रोहन राठी आरएसएस का मंडल कार्यवाहक रह चुका है। पुलिस की पूछताछ के अलावा मीडिया के सामने भी रोहन का कहना था कि वह पहले आरएसएस से जुड़ा था, लेकिन रामलीला विवाद के बाद आरएसएस से उनका नाता टूट गया था।

कामेन्द्र ने मारी थी गोली
पेट्रोल पंप मालिक गगन भाटिया को गोली मारने वाला कामेन्द्र उर्फ बुल्ला था। एसपी ने बताया कि अजय ने बैग छीनने का प्रयास किया तो गगन भाटिया उससे भीड़ गए थे। इस पर रोहन की बाइक पर पीछे बैठे कामेन्द्र ने भाटिया को गोली मारी थी। कामेन्द्र का कहना था कि विरोध के चलते उसे मजबूरन गोली चलानी पड़ी।

आरोपियों के खिलाफ कई मुकदमे
प्रेमनगर लूट में शामिल रहे चारों बदमाश कई सालों से दहशत का पर्याय बने हुए हैं। रोहन राठी के खिलाफ बिजनौर के मंडावली, धामपुर थाने में लूट, हत्या जैसे संगीन अपराधों के 13 मुकदमे दर्ज हैं। कामेन्द्र उर्फ बुल्ला के खिलाफ कोतवाली देहात, चांदपुर, हल्दौर और मंडावर में आठ, विपिन के खिलाफ दो और अजय के खिलाफ सात आपराधिक मामले दर्ज हैं।

पुलिस टीम को पुरस्कार
पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था अशोक कुमार ने एसपी सिटी श्वेता चैबे की अगुवाई में गठित टीम में शामिल सीओ सिटी शेखर सुयाल, इंस्पेक्टर पटेलनगर सूर्य भूषण नेगी, एसओजी प्रभारी ऐश्वर्य पाल, प्रेमनगर एसओ नरेन्द्र गहलावत, एसएसआई सचिन पुंडीर, झाझरा चैकी प्रभारी शिशुपाल राणा, नया गांव चैकी प्रभारी जगत सिंह, उप निरीक्षक यादवेन्द्र बाजवा, शिवराम, प्रवीण सैनी, नरेन्द्र रावत, कांस्टेबल नरेन्द्र रावत, अमित, विकास, संजय, मुस्तफा जैदी, हरेन्द्र, राजीव, प्रमोद, पंकज, देवेन्द्र, ललित, अजय को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

LEAVE A REPLY