देहरादून। संवाददाता। अति विश्वास इन्सान पर कितना भारी पड़ सकता है इसकी बानगी राजधानी देहरादून में सामने आयी है। यहंा एक नामी ज्वैलर्स के मैनेजर ने अमानत में ख्यानत कर लाखों की ज्वैलरी उड़ा ली और फरार हो गया। हालांकि मामले में मालिकों की तरफ से अभी तक पुलिस को तहरीर नहीं दी गयी है।
विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ती दिन पूर्व शहर के एक नामी ज्वैलर्स की दुकान से उनका मैनेजर लगभग 10 लाख की ज्वैलरी ले भागा। मामले का पता चलते ही ज्वैलर्स मालिक के होश फाख्ता हो गये। पहले तो उन्होने अपने ही स्तर से उक्त कर्मचारी को ढूंढना चाहा। लेकिन जब वह नहीं मिला तो उन्होने यह बात अपने परिचितों को बतायी। इस आपाधापी के माहौल में मामले की जानकारी पुलिस तक भी पहुंची लेकिन तहरीर न मिलने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहंीं किया।
बता दें कि राजधानी देहरादून का यह पुराना व मशहूर ज्वैलरी शोरूम है। जिनके यहंा कई कर्मचारी कार्यरत है। उन्ही कर्मचारियों में से एक कर्मचारी पर उक्त ज्वैलर्स मालिकों को अति विश्वास था और उसी की निगरानी में ज्वलर्स शोरूम का सारा कारोबार चला करता था। बताया जा रहा है कि उक्त शोरूम की इसके अलावा भी दूसरी ब्रांच है। हालांकि मामले में जब पुलिस बातचीत की गयी तो उन्होने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि मामला उनकी जानकार में है लेकिन सम्बन्धित संस्थान के मालिकों ने अभी तक आरोपी के खिलाफ तहरीर नहीं दी तो इसलिए मुकदमा दर्ज नहीं किया जा सका है।