पुलिस को मिली सफलता- अंर्तराज्यीय गैंग के सात लैपटॉप चोर गिरफ्तार

0
92


देहरादून। संवाददाता। अंर्तराज्यीय लैपटाप चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने सात चोरों को लाखों के लैपटाप सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी यात्रा के दौरान बसों में लैपटाप के बदले टाइल्स रखकर घटना को अंजाम दिया करते थे।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक निवेदिता कुकरेती ने बताया कि पिछले दिनों देहरादून की बसो में हो रही लगातार लैपटाप चोरियों के मामलों का खुलासा करने हेतू पुलिस टीम का गठन किया था। जिस पर कार्यवाही करते हुए टीम ने बीते रोज 2 संदिग्ध व्यक्तियों को आईएसबीटी से 43 लैपटाप के साथ हिरासत में लिया। जिन्होंने पूछताछ में बताया कि हमारे 5 साथी पौंटा साहिब में कुछ चोरी के लैपटाप के साथ हमारा इन्तजार कर रहे है।

उक्त सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने दोनो संदिग्धों के साथ बताये गये स्थान पर दबिश दी। दबिश के दौरान एक कार में 5 संदिग्ध व्यक्ति मिले जिनका वाहन पुलिस ने चैक किया तो उसके अन्दर 39 लैपटाप भी बरामद हुए। आरोपियों द्वारा बताया कि हम सभी 2-2 लोगो की टीम बनाकर काम किया करते है। बताया कि रात्रि के समय हम लोग लैपटाप बैग जिसके अन्दर टाईल्स लेकर आईएसबीटी देहरादून से अन्य शहरो के लिए सफर करते थे तथा मौका मिलने पर हम यात्रियों के बैग से लैपटाप निकालकर उनकी जगह टाईल्स रख देते थे तथा चुराये गये लैपटाप को अन्य जनपदों में सस्ते दामों में बेच देते है। गिरफ्तार चोरों के नाम राजेन्द्र पुत्र पूरण सिंह, मौ. अजहर पुत्र नफीस अहमद, प्रमोद पुत्र वीर सिंह, संजीव कुमार उर्फ मोन्टू पुत्र रणवीर सिंह ,अब्दुल सलीम पुत्र खान मोहम्मद, मो. सलीम पुत्र अहमद व जितेन्द्र पुत्र विजेन्द्र बताये जा रहे है। वहीं बरामद माल की कीमत बीस लाख रूपये बतायी जा रही है।

LEAVE A REPLY