सावधान – यदि आप खाली प्लॉट में डालते हैं कूड़ा तो होगा जुर्माना

0
103


देहरादून। संवाददाता। यदि आप का खाली प्लॉट देहरादून नगर निगम के सीमा क्षेत्र में आता और उसमें स्थानीय लोग कूड़ा डाल रहे हैं तो ये खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। क्योंकि नगर निगम अब ऐसे भू स्वामियों पर कार्रवाई करने जा रहा है, जिनके खाली प्लॉट कूड़ा घर बने हुए हैं, साथ ही कूड़ा डालने वालों पर निगम जुर्माना भी लगायेगा।
इसके लिए नगर निगम प्रशासन ने सफाई निरीक्षकों को ऐसे प्लॉटों का सर्वे करने के लिए कहा है. सर्वे करने के बाद प्लॉट के मालिक को नोटिस भेजा जाएगा।

नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया कि सभी खाली प्लॉटों का सर्वे किया जा रहा है। उसके बाद प्लॉट मालिक को नोटिस भेजा जाएगा कि खाली प्लॉटों की देखरेख स्वम करे। नोटिस भेजने के बाद भी यदि प्लॉट में कूड़ा पाया जाता है तो इसकी जिम्मेदारी प्लॉट मालिक की होगी। भू स्वामि को खुद ही प्लॉट की सफाई करानी होगी। यदि वे ऐसा नहीं करता है तो निगम अपने खर्चें पर वहां सफाई कराएगा। इस खर्च की वसूली प्लॉट मालिक से की जाएगी, इसके साथ उस पर जुर्माना भी लगाया जाएगा. नगर निगम खाली पड़े प्लॉटों पर चेतावनी के बोर्ड भी लगाने का काम करेगा।

LEAVE A REPLY