देहरादून। संवाददाता। उत्तराखण्ड और दिल्ली के बीच सफ़र करने वाले बस यात्रियों को चिन्ता करने की कोई ज़रूरत नहीं है। पिछले दो दिन से रोडवेज़ बसों को रोके जाने की किसी भी सम्भावना को उत्तराखण्ड के अफसरों ने नकारा है। उत्तराखण्ड परिवहन निगम के अफसरों ने बताया कि कुछ काग़ज़ी जरूरत दिल्ली परिवहन विभाग की तरफ से पूरी करने को कहा गया था, इसे पूरा किया जा रहा है. लेकिन, ये महज़ कागज़ी औपचारिकताएं हैं और किसी भी सूरत में दिल्ली जाने या फिर दिल्ली से आने वाली बसों के संचालन पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा।
बता दें कि पिछले दो-तीन दिनों से पूरे उत्तराखण्ड में यह ख़बर फैली हुई है कि जल्द ही परमिट न होने के कारण दिल्ली सरकार उत्तराखण्ड रोडवेज की बसों का दिल्ली में प्रवेश रोकने वाली है।
सभी राज्यों के लिए अनिवार्य किया है परमिट
असल में जून के महीने में दिल्ली के परिवहन विभाग ने उन सभी राज्यों के परिवहन निगम के अफसरों के साथ मीटिंग की थी, जिनकी बसें दिल्ली आती-जाती हैं। दिल्ली परिवहन विभाग ने सभी राज्यों को कहा था कि दिल्ली में बसों के संचालन के लिए यह ज़रूरी है कि सभी राज्यों के निगम दिल्ली सरकार से इस बाबत परमिट ले लें।