देहरादून। उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने एसजीआरआर पीजी कॉलेज में अत्य आधुनिक सुविधाओं से लेस कक्षा के लिए भूमि पूजन किया। जिससे कालेज में हाईटेक कक्षा, पार्किंग और शौचालय की व्यवस्था की जाएगी।
उन्होंने बताया कि जो कालेज नेट के तहत बी-ग्रेड में आते हैं, उन्हें हाईटेक सुविधा दी जायेगी। अभी 40 से ज्यादा कॉलेजों में यह सुविधा दी जा रही है। जिसके तहत इन कॉलेजों को दो करोड़ की धनराशि मुहैया कराई गई है। इसके बाद उन्होंने दून यूनिवर्सिटी के पुस्तक दान अभियान में बतौर अतिथि शिरकत की।
साथ ही शिक्षविद्वों को पुस्तकर भेंट कर पुस्तक का महत्व सभी के समक्ष रखा। मंत्री धन सिंह ने पुस्तक के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पुस्तक मनुष्य जीवन को सही दिशा देने का माध्यम है। पुस्तकों से मनुष्य के विचारों में अद्भुत परिवर्तन देखने को मिलते हैं।