दूसरे धर्म की युवती से प्रेम के चलते युवक की हत्या मामलें में, ऋषिकेश तक पहुंचा बवाल धारा 144 सक्रिय

0
72

देहरादून। संवाददाता। दूसरे धर्म की युवती से प्रेम प्रसंग के बाद युवक की हत्या मामलें में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। बता दे कि कुछ लोगों ने वीरवार रात करीब 12 बजे दुकानों को आग के हवाले कर दिया। जबकी कई दुकानों के शटर पर पत्थर बाजी की गई।

 

 मौके पर पहुंची दमकल कर्मियों ने किसी तरह से आग पर काबू पाया। मामला इतना तूल पकड़ चुका है कि अब इसकी चिंगारिया रायवाला के साथ ही ऋषिकेश तक जा पहुंची है। रायवाला में हत्या के विरोध में गुरुवार देर रात करीब 12 बजे कुछ शरारती तत्वों ने शिव चैक के पास चन्द्रबदनी कॉम्पलेक्स स्थित कपड़े की एक दुकान को आग लगा दी।

 

सूचना पर पहुंची दमकल ने आग को नियंत्रित किया। इस मामले की आग धीरे-धीरे फैलती जा रही है। रायवाला में कॉम्पलेक्स को आग के हवाले करने के साथ ही आरा मशीन सहित आधा दर्जन दुकानों के शटर भी पत्थर मार कर क्षतिग्रस्त किये गए है।

 

शुक्रवार की सुबह से ही बाजार बंद हैं। वहीं बाजार क्षेत्र में स्थित स्कूल संचालकों ने खुद ही स्कूल बंद कर दिए। आसपास जो स्कूल खुले भी हैं उनमें उपस्थिति बेहद कम है।

 

 

वहीं इस घटना को लेकर ऋषिकेश में भी उपद्रवियों ने जमकर उपद्रव मचाया। यहां कुछ हिंदू संगठनों ने धर्म विशेष के लोगों को निशाना बनाकर उनके साथ मारपीट की।

 

शांति नगर में कुछ लोगों ने एक म्यूजिक बैंड की दुकान पर तोड़-फोड़ कर उनके ध्वनि विस्तारक यंत्रों को तोड़ दिया। वहीं पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद हालात पर काबू पाया।

 

वहीं हिंदू जागरण मंच और अन्य संगठनों द्वारा रायवाला, श्यामपुर, गुमानीवाला, छिदरवाला में व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद कराते हुए प्रदर्शन किया। मंच ने उप जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा।

 

ऋषिकेश के शांति नगर क्षेत्र में मारपीट की घटना के बाद पुलिस प्रशासन के द्वारा रायवाला, श्यामपुर गुमानीवाला ऋषिकेश के कुछ क्षेत्र में धारा 144 लगा दी गई है। पुलिस अधीक्षक देहात सरिता डोभाल श्यामपुर चैकी पहुंची।

 

यहां हिंदू संगठनों द्वारा उन्हें ज्ञापन दिया गया। एसपी देहात ने प्रदर्शनकारियों को धारा 144 की जानकारी देते हुए किसी भी अप्रिय घटना पर कठोर कार्रवाई की चेतावनी जारी की। क्षेत्र में सभी व्यापारी प्रतिष्ठान बंद है। जगह जगह पुलिस तैनात की गई है।

 

LEAVE A REPLY