आने वाले दो दिनों में भारी बारिश की चेतावनी, छह जिलों में जारी हुआ अलर्ट

0
68


देहरादून। आने वाले दो दिनों में देहरादून समेत प्रदेश के छह जिलों में बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है। मौसम केंद्र की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार 24 और 25 जुलाई को दून के साथ नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़, ऊधमसिंह नगर और पौड़ी जिले में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है।

मौसम केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि आज भी ज्यादातर स्थानों पर बादल छाये रहने का अनुमान है। कुछ इलाकों में गरज और चमक के साथ बौछारें भी पड़ सकती है। राज्य के छह जिलों में भारी बारिश होने की संभावना के चलते अलर्ट रहने के लिए कहा गया है।

पहाड़ी दरकने से डीडीहाट-दूनाकोट सड़क फिर बंद
वहीं कल शाम हुई झमाझम के बारिश के बाद आज सुबह से देहरादून बादल छाए रहे। जिससे लोग उमस से परेशान रहे। रुद्रप्रयाग से केदारनाथ तक घने बादलों के बीच हल्की बूंदाबांदी हुई। चमोली जिले में छिटपुट बादलों के बीच धूप खिली रही।

वहीं पिथौरागढ़ जिले में पहाड़ी दरकने से डीडीहाट-दूनाकोट सड़क फिर से बंद हो गई है। ग्रामीण बोल्डरों के ऊपर से जान जोखिम में डालकर आवागमन कर रहे हैं। लोनिवि की जेसीबी बोल्डर और मलबा हटाने में जुटी है।
चार दिन पूर्व डीडीहाट-दूनाकोट सड़क के 12 किमी हिस्से में पहाड़ी दरक गई थी। 60 घंटे बाद बोल्डर और मलबा हटाकर सड़क को खोला गया था। उधर, मदकोट बाजार से गोरीपार के जौलढूंगा क्षेत्र को जोड़ने वाला मार्ग कई स्थानों में चट्टानें दरकने और मलबा आने से ध्वस्त हो गया है।

सड़क बंद होने से गोरीपार क्षेत्र के लोग भारी दिक्कतों में हैं। उधर, सोमवार तड़के मूसलाधार बारिश से टनकपुर-चंपावत मार्ग सुबह पांच बजे से साढ़े तीन घंटे बंद रहा। बस्तिया से ऊपर टिपन टॉप और अमरू बैंड के पास पर मलबा आने से मार्ग बंद हो गया। कार्यदायी ठेकेदार कंपनी ने जेसीबी से मलबा हटाकर मार्ग को खोला।

बारिश से राजमार्ग आधा घंटा बाधित
कोटद्वार नगर और आसपास के पर्वतीय इलाकों में सोमवार तड़के हुई मूसलाधार बारिश से कोटद्वार-दुगड्डा के मध्य बरसाती गदेरा उफान पर रहा, जिससे करीब आधे घंटे तक राजमार्ग पर यातायात बाधित रहा। भारी बारिश भाबर से लछमपुर में एक गोशाला क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत यह रही कि इस दौरान कोई पशु हानि नहीं हुई।

सोमवार तड़के करीब चार बजे से क्षेत्र में मूसलाधार बारिश शुरू हुई। करीब एक घंटे की इस मूसलाधार बारिश के दौरान कोटद्वार-दुगड्डा के मध्य चैथे मील पर बरसाती नाला उफान पर आ गया।

मलबा-पत्थर राजमार्ग पर आ गए
पानी के तेज बहाव में मलबा-पत्थर राजमार्ग पर आ गए, जिससे यातायात बाधित हो गया। लोनिवि की जेसीबी ने मलबा हटाकर मार्ग पर यातायात सुचारु किया।

दूसरी ओर, भाबर के लछमपुर गांव में जयभारत देवलियाल की गोशाला ध्वस्त हो गई। इस दौरान मवेशी बाहर बंधे हुए थे, जिसके चलते कोई पशु हानि नहीं हुई। बारिश के दौरान क्षेत्र में सभी सड़कें नालों में तब्दील हो गई।

LEAVE A REPLY