देहरादून। संवाददाता। बाहरी निर्माण एजेंसियों पर उत्तराखंड सरकार इतनी मेहरबान है कि दो पुल निर्माण के 77.95 करोड़ रुपये के काम लोनिवि (राजमार्ग यूनिट) से छीनकर ब्रिज एंड रूफ कंपनी को दे दिए गए हैं। उत्तराखंड शासन के इस निर्णय पर सवाल खड़े होने लगे हैं, क्योंकि लोनिवि के संबंधित खंडों ने काम मिलने के बाद इनकी डीपीआर आदि की कार्रवाई भी पूरी कर दी थी।
सेंट्रल रोड फंड (सीआरएफ) से विकासनगर क्षेत्र में भीमावाला (यमुना नदी) और रुड़की क्षेत्र में नागल गांव होते हुए बाईपास रोड पर दो पुल स्वीकृत हुए हैं। इन पुलों के निर्माण का काम क्रमशः राष्ट्रीय राजमार्ग खंड डोईवाला व राष्ट्रीय राजमार्ग खंड देहरादून को मिला था। राजमार्ग खंड देहरादून ने दोनों परियोजना की डीपीआर, कंसल्टेंसी, आइआइटी से वैट आदि का काम भी पूरा कर दिया था। इस पर करीब 25 लाख रुपये की लागत आई। इससे पहले ही राजमार्ग खंड इन पर धरातलीय काम शुरू कर पाता, अपर मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने आदेश जारी कर दिए कि इन दोनों पुलों का निर्माण अब ब्रिज एंड रूफ कंपनी (इंडिया) लि. करेगी।