देहरादून। संवाददाता। निकाय चुनावों में जीत के साथ बीजेपी ने उत्तराखंड में ट्रिपल इंजन सरकार आने का दावा किया था। अब त्रिवेंद्र रावत सरकार तीन के अंक पर चल रही। आम लोगों को तीन का झटका दिया तो अपनों को तीन गुना फ़ायदा। उत्तराखंड सरकार ने इसी महीने की दस तारीख को पेट्रोल-डीज़ल बढ़ाया था। बारिश की वजह से सब्ज़ियां पहले ही महंगी हैं और बिजली-पानी के बिल भी बढ़े हुए आ रहे हैं।
अब जबकि आप और हम अपने बजट को संभालने में लगे हुए, कटौती करने लायक खर्चों का हिसाब लगा रहे हैं राज्य सरकार ने अपनों को तीन गुना तोहफ़ा दिया है। प्रचंड बहुमत की सरकार ने सरकार में मौजूद दायित्वधारियों का मानदेय तीन गुना तक बढ़ा दिया है।
मंगलवार को मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह द्वारा जारी आदेश के मुताबिक सरकार में दायित्वधारी मंत्री, राज्यमंत्री, विभिन्न आयोगों, निगमों, परिषदों में नियुक्त अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सलाहकारों के मानदेय, भत्ते और अन्य सुविधाओं में तीन गुना तक बढ़ोत्तरी कीगई है. भाजपा सरकार में ऐसे दायित्वधारियों की संख्या करीब 45 है।
ये मिलेंगे फ़ायदे
मंत्री स्तर वाले दायित्वधारियों का मानदेय मासिक 20,000 रुपये से बढ़ाकर 45,000 कर दिया है,
राज्यमंत्री स्तर के दायित्वधारी को अब 15000 के बजाय हर महीने 40,000 रुपये मिलेंगे,
अन्य दायित्वधारियों का मानदेय 13,000 रुपये से बढ़ाकर मासिक 35,000 रुपये कर दिया गया है,
सरकारी वाहन न मिलने की दशा में किराए के वाहन के लिए 50,000 की जगह अब 60,000 रुपये मिलेंगे,
दायित्वधारियों के कार्यालय और आवास भत्ते में भी बढ़ोत्तरी की गई हैA
108 कर्मचारियों के लिए पैसे नहीं
इस सबसे आपसी खींचतान में उलझी कांग्रेस को सरकार पर बयानों के हमले शुरु करने का मौका मिल गया है कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी सरकार अपने कार्यकर्ताओं को ख़ुश करने के लिए जनता की कमाई पर डाका डाल रही है।