देहरादून। देहरादून में सीपीयू पुलिस का एक और कारनामा सामने आया है। जिसे लेकर एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
सीपीयू के पुलिस कर्मी ने यह कारनामा ड्रिंक एंड ड्राइव अभियान के तहत चेंकिंग के दौरान किया है। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि पुलिस कर्मी वाहन चालक का मुंह सूंघ कर यह पता कर है कि चालक ने शराब पी है या नहीं।
यह वीडियो घंटाघर पर चेकिंग के दौरान बनाया गया है जो तेजी से वायरल हो रहा है। सवाल यह है कि बांटे गए तमाम एल्कोमीटर कहां गए जो पुलिस कर्मियों को मुंह सूंघकर काम चलाना पड़ रहा है।
वहीं यह मामला एसएसपी निवेदिता के संज्ञान में आया तो उन्होंने जांच के आदेश दे दिए। अब देखना ये है कि इस मामले में आगे क्या कार्रवाई होगी।