देहरादून। संवाददाता। चेन स्नैचर गैंग का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने दो शातिर लुटेरों को लूटी गयी चार चेन व घटना में प्रयुक्त बाइक सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी लुटेरे बावरिया गैंग के सदस्य है जिन्होने बुधवार को डोईवाला में भी चैन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया था।
क्षेत्राधिकारी जया बलूनी ने बताया कि जून माह में अनूप नौटियाल निवासी मोहकमपुर ने थाना नेहरू कॉलोनी में तहरीर देकर बताया गया था कि उनकी माता के गले से अज्ञात मोटरसाइकिल सवारों द्वारा चेन छीन ली गई है। इसी माह विजयलक्ष्मी भट्ट द्वारा भी थाना नेहरू कॉलोनी पर तहरीर देकर बताया गया कि उनके पास से दो बाइक सवारों द्वारा चैन छीनी गई है। बताया कि इसी माह पटेल नगर निवासी भानु देवी के गले से अज्ञात बाइक सवारों द्वारा चैन छीनी गई थी।
वहीं लुटेरों द्वारा बीते बुधवार को भी थाना डोईवाला क्षेत्र में चैन स्नैचिंग की गयी थी। मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी लुटेरों की तलाश शुरू कर दी। लुटेरों की तलाश में जुटी टीम को इस बीच सूचना मिली कि बावरिया गिरोह देहरादून में सक्रिय हैं एवं चैन लूट की घटनाएं कर रहा हैं। उक्त सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने यूपी के शामली इलाके में घेराबंदी की और बाइक सवार दो लुटरों को गिरफ्तार कर लिया। जिनके पास से पुलिस ने लूटी गयी सभी चेन व घटना में प्रयुक्त बाइक भी बरामद कर ली। गिरफ्तार आरोपियों के नाम फूल सिंह व गुलशन निवासी शामली बताया गया है। पुलिस के अनुसार आरोपी शातिर अपराधी है जो कई मामलों में जेल की हवा खा चुके है।