इंटरनेशनल टाइगर डेः उत्तराखंड में बढ़ी बाघों की संख्या, कार्बेट टाइगर पहले स्थान पर

0
112


देहरादून। उत्तराखंड में बाघों की संख्या बढ़ी है। राज्य में इनकी संख्या में 102 का इजाफा हुआ है। अब इनकी संख्या 442 पहुंच गई है। आज दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अखिल भारतीय बाघ आंकलन 2018 के नतीजे जारी किए।

जिसमें क्षेत्रफल के घनत्व के हिसाब से उत्तराखंड पहले नंबर पर है। सभी टाइगर रिजर्व में बाघों की संख्या के लिहाज से कार्बेट टाइगर रिजर्व पहले स्थान पर है। वर्ष 2014 में हुई प्रदेश में 340 बाघ थे। 2018 की अखिल भारतीय गणना के अनुसार उत्तराखंड में बाघों की संख्या 442 तक पहुंच गई है।

वर्ष———संख्या
2018———442
2014———340
2010———227
2016———179

LEAVE A REPLY