देहरादून। संवाददाता। यदि आप देहरादून जा रहे हैं तो वहां के मिनी जू में अब कुछ ऐसा है जो आपकी यात्रा के रोमांच को बढ़ा सकता है। इस मिनी जू में पहले ही 27 प्रजाति के पशु-पक्षी और 450 से अधिक कैक्टस और सकुलेंटस की प्रजातियों वाला कैक्टस गार्डन लोगों के आकर्षण का केंद्र हैं। अब यहां राज्य का पहला स्नेक पार्क भी खुलने जा रहा है। देहरादून जू में उत्तराखंड के पहले सर्पेनटाइन हाऊस को सेंट्रल जू अथॉरिटी की अनुमति मिल चुकी है। सितंबर में इसे आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा।
मसूरी-देहरादून मार्ग पर पांच हेक्टेयर क्षेत्र में बनाया गया मिनी जू एक बेहतरीन टूरिज्म डेस्टिनेशन के रूप में उभरता जा रहा है। उत्तराखंड वन विभाग इस जू का संचालन करता है। यहां 27 प्रजाति के 344 पशु-पक्षियों के साथ ही उत्तराखंड का पहला सबसे बड़ा एक्वावेरियम कैक्टस गार्डन और 3डी थियेटर इसे पर्यटकों के लिए विशेष बना देते हैं। 450 से अधिक कैक्टस और सकुलेंटस प्रजातियों वाला कैक्टस गार्डन इसका आकर्षण है। ये कैक्टस गार्डन भी उत्तराखंड का पहला है।