देहरादून। संवाददाता। हिंदूवादी संगठनों द्वारा लगाये गये चैकनाके पर देर रात तीन गोंवश तस्कर पकड़े गये हैं। जिन्हें पुलिस की सुपुर्दगी में दिया गया है। तस्करों से तस्करी में प्रयुक्त वाहन, दो गोवंश व 6 भैंसे भी बरामद की गयी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार देर रात सहारनपुर रोड आरटीओ चेकपोस्ट पर हिंदूवादी संगठन उत्तराखंड रक्षा अभियान एवं हिंदू युवा वाहिनी के द्वारा एक सूचना पर गोवंश रक्षा के लिए नाका लगाया गया था। बताया जा रहा है कि लगभग रात दो बजे से कार्यकर्ता नाका लगा के बैठे हुए थे। सुबह 4.30 बजे के आसपास एक महिंद्रा मैक्सिमो जिसमें कि दो भैंस और महिंद्रा पिकअप जिसमें की 4 भैंस और दो गाय ठूंसकर भरी हुई थी जिनकी कुल संख्या 8 थी।
कार्यकर्ताओं के द्वारा पकड़ लिये गये। कार्यकर्ताओं के द्वारा जब दोनो वाहनों को रोकने का प्रयास किया गया तो उन्होंने गौ रक्षकों पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया परंतु कार्यकर्ताओं की सूझबूझ से दोनों गाड़ियों को रोक दिया गया और संबंधित थाना क्लेमेनटाऊन को सूचना देकर उनके सुपुर्द कर दिया गया। कार्यकर्ताओं के द्वारा पूछताछ करने पर महिंद्रा पिकअप गाड़ी के ड्राइवर परवेज अहमद और अमजद निवासी छुटमलपुर जिला सहारनपुर एवं महिंद्रा मैक्सिमो के ड्राइवर योगेश तोमर के द्वारा बताया गया की ईद के लिए उक्त गोवंश को काटने हेतु छुटमलपुर ले जा रहे थे।