देहरादून। संवाददाता। नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत जनपद पुलिस को खासी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने अलग अलग थाना क्षेत्रों से भारी मात्रा में अग्रेजी शराब व नशीले इंजेक्शन सहित तस्करों को धर दबोचा है।
मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह थाना डोईवाला पुलिस को सूचना मिली कि क्षेत्र में कुछ शराब तस्कर तस्करी हेतू आने वाले है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने सभी चैकनाकों पर चैंकिंग अभियान चला दिया। चैंकिंग के दौरान हर्रावाला बैरियर पर एक संदिग्ध बोलेरों आती हुई दिखायी दी। पुलिस ने जब उसे रूकने का इशारा किया तो चालक सहित तीन लोग भागने का प्रयास करने लगे। इस पर उन्हे घेर कर दबोच लिया गया।
तलाशी के दौरान पुलिस को बोलेरो वाहन से 57 पेटी अंग्रेजी शराब मार्का हरियाणा बरामद हुई। थाने लाकर की गयी पूछताछ में तस्करों द्वारा अपना नाम कुलदीप सिंह, राजेश व हरिसिंह निवासी हरियाणा बताया गया। बरामद शराब की कीमत 3 लाख रूपये आंकी गयी है। वहीं थाना क्लेमनटाउन पुलिस द्वारा भी देर रात एक सूचना के आधार पर चलायी गयी चैंकिंग के दौरान एक नशा तस्कर को 240 नशीले इंजेक्शनों के साथ गिरफ्तार किया गया है। नशा तस्कर का नाम आदेश कुमार उर्फ विशाल निवासी सहारनपुर बताया गया है। पुलिस ने सभी आरोपियों को सबन्धित धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया है