बकरीद के लिए दस लाख तक के बकरे, मगर खरीदने वाले नहीं

0
112


हल्द्वानी। संवाददाता। ईद-उल-अजहा यानि बकरीद को 6 दिन बाकी हैं। जिसके चलते हल्द्वानी के बकरा बाजार में लोगों की चहलकदमी बढ़ गई है। कुर्बानी के लिए बाजार में महंगे से महंगे बकरे उपलब्ध हैं। जिसके चलते इन दिनों मंडी में 1 लाख 25 हजार रुपए के बकरों की जोड़ी आकर्षण का केंद्र बनी है।

बता दें कि बकरीद 12 अगस्त को मनाई जाएगी। ऐसे में कुर्बानी के लिए हल्द्वानी में बकरों का बाजार सज चुका है। बाजार में 10 हजार से लेकर 2 लाख तक के बकरे उपलब्ध हैं। मंडी में सबसे ज्यादा डिमांड बर-बरे ब्रांड के बकरों की है। वहीं मंडी में सोनू और मोनू नाम के बकरों की जोड़ी आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। जिनकी कीमत एक लाख पच्चीस हजार रखी गई है।
बकरी ईद के लिए सजा बकरा बाजार।

मंडी में उत्तर प्रदेश, राजस्थान सहित कई इलाकों के बकरे के विक्रेता पहुंचे हैं. लेकिन महंगाई के मार के चलते महंगे बकरों की खरीदारी में गिरावट आई है। बकरा विक्रेता नाजिम ने बताया कि इस बार बकरे की मंडी में पिछले साल की तुलना में काफी उछाल आया है। इस महंगाई के दौर में लोग महंगे बकरे नहीं खरीदना चाहते।

LEAVE A REPLY