देहरादून। देश मंत्रिमंडल की आज सुबह मुख्यमंत्री आवास पर बैठक होगी। जिसमें कृषि और अकृषि भूमि का सर्किल रेट तय करने, साहसिक गतिविधियों के लिए अलग से निदेशालय का गठन सहित कुछ विभागों की सेवा नियमावलियों के संशोधन प्रस्ताव पर मुहर लगने की संभावना है।
इसके साथ ही पूर्व कैबिनेट में पारित एमडीडीए के लिए वन टाइम सेटलमेंट (ओटीएस) का त्रुटि सुधार संशोधन प्रस्ताव आ सकता है। बैठक में लेखा परीक्षा राजपत्रित सेवा नियमावली और इंडियन पब्लिक हेल्थ स्टेंडर्ड के अस्पतालों में चिकित्सक और पैैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती के लिए तय मानकों को प्रदेश में प्रभावी बनाने का प्रस्ताव भी आ सकता है।
मुख्यमंत्री की गडकरी के साथ बैठक
कैबिनेट बैठक के बाद कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक दिल्ली रवाना होंगे। उनकी केंद्रीय परिवहन एवं भूतल मंत्री नितिन गडकरी के साथ प्रदेश में निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्गों को लेकर चर्चा होनी है। हरिद्वार कुंभ 2021 शुरू होने से पहले हाईवे और आउटर रिंग रोड के निर्माण का कार्य पूरा करने करने को लेकर भी बातचीत हो सकती है।