देहरादून। संवाददाता। 74 खटीमा-पानीपत राष्ट्रीय राजमार्ग पर कम्पनी द्वारा निर्माण कार्य पूरा न किये जाने के बावजूद दो टोल प्लाजाओं पर अवैध वसूली किये जाने से गुस्साये रूद्रपुर व खटीमा विधायकों ने आज अपर मुख्य सचिव को कम्पनी की अकर्मण्यता व कारगुजारियों से अवगत कराया। जिस पर अपर मुख्य सचिव द्वारा एचएच के क्षेत्रीय अधिकारी से वार्ता कर निर्माण कार्य अविलम्ब शुरू कराने के निर्देश दिये गये है।
रूद्रपुर विधायक राजकुमार ठुकराल व खटीमा विधायक पुष्कर सिंह धामी द्वारा अपर मुख्य सचिव ओमप्रकाश को बताया गया कि सम्पूर्ण प्रोजेक्ट में कम्पनी द्वारा पचास प्रतिशत भी निर्माण कार्य नहीं किया गया है। बताया कि इसके बावजूद उक्त कम्पनी नियम विरूद्व तरीके से देवरिया टोल प्लाजा व खटीमा टोल प्लाजा से अवैध रूप से टोल वसूल रही है। उन्होने बताया कि कम्पनी द्वारा काम पूरा न किये जाने से जनता को परेशानियों से जुझना पड़ रहा है। वहीं इसके चलते उक्त मार्ग पर सड़क दुर्घटनाएं भी बढ़ी है। दोनो विधायकों की शिकायते सुनने के बाद अपर मुख्य सचिव ओमप्रकाश द्वारा एनएच के क्षेत्रीय अधिकारी सी.के.सिन्हा से वार्ता कर उन्हे निर्माण कार्य जल्द पूरा करवाने के निर्देश दिये गये है।