अब ई मशीन से झटपट होगा चालान भुगतने का काम

0
105


देहरादून। संवाददाता। देहरादून में यातयात पुलिस अब नियम उल्लंघन करने पर ई-मशीन से चालान करेगी। आज दोपहर एसएसपी अरूण मोहन जोशी ने दिलाराम चैक पर ई-मशीन से चालन कर इसका शुभारंभ किया।

एसएसपी जोशी ने बताया कि पहले चरण में देहरादून में 136 ई चालान मशीन की शुरूआत की जा रही है। ऐसे में चालान प्रक्रिया में प्रादर्शीता आयेगी। साथ ही चालान भुगतने वाले व्यक्ति का समय भी खराब नहीं होगा। मशीन में वाहन संख्या डालते ही व्यक्ति की समस्त जानकारी सामने होगी। जिससें वाहन किसके नाम पर है, या व्यक्ति किसी तरह के आपराधिक मामलों में लिप्त हो, उसका भी पता चल सकेगा। उन्होंने बताया कि देहरादून में मशीन का उपयोग सफल होता है तो जल्द दूसरे जिलों में भी इसका उपयोग किया जायेगा।

LEAVE A REPLY