देहरादून। संवाददाता। जनक्रान्ति विकास मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने आज मोर्चा के केन्द्रीय अध्यक्ष अमित जैन के नेतृत्व में पेट्रोल डीजल पम्पों में हो रही मिलावट व घटतौली के खिलाफ जिलाधिकारी कार्यालय में प्रदर्शन कर ज्ञापन प्रेषित किया। साथ ही उन्होने पेट्रोल पम्पों द्वारा जनता के साथ किये जा रहे शोषण के विरूद्व संघर्ष का भी आहवान किया।
ज्ञापन के माध्यम से कहा गया है कि दून के अधिकांश पेट्रोल पम्पों से मिलावट व घटतौली की शिकायतें मिल रही है। साथ ही इन पम्पों पर नकली मोबीआयल धड़ल्ले से बेचा जा रहा है। कहा गया है कि सरकार द्वारा इन पम्पों की जांच हेतू अधिकृत जिलापुर्ति विभाग भ्रष्टाचार के चलते निष्क्रिय हो रखा है। उन्होने मांग की है कि पूर्व सैन्य अधिकारियों की निगरानी के नेतृत्व में स्पेशल टास्क फोर्स का गठन कर इन पम्पों का औचक निरीक्षण कराया जाये ताकि जनता का शोषण रूक सके साथ ही हर पम्प पर पीने का पानी, शौचालय वह वाहनों में हवा भरने की व्यवस्था भी सुनिश्चित करायी जा सके। उन्होने कहा है कि इस मुद्दे पर ठोस कदम उठाया जाये ताकि मोर्चा को आंदोलन पर बाध्य नहीं होना पड़े। ज्ञापन देने वालों में विराट गुप्ता, प्रवीन तायल, निजाकत अली, रानी ठाकुर, शिखा जैन सहित कई लोग मौजूद रहे