देहरादून। संवाददाता। प्रदेश भर में नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत एसटीएफ को बीते रोज खासी सफलता हाथ लगी है। एसटीएफ द्वारा एक महिला तस्कर सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिनसे लाखों की स्मैक व तस्करी में प्रयुक्त बाइक बरामद की गयी है।
एसटीएफ कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार बीते रोज एसटीएफ कुंमाऊ युनिट पतंनगर को सूचना मिली कि ऊधम सिंह नगर में बरेली के कुछ स्मैक तस्कर भारी मात्रा में स्मैक की डिलीवरी हेतू आने वाले है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए एसटीएफ कर्मियों द्वारा समूचे जिले में चैकिंग अभियान चला दिया गया। इस दौरान टीम को थाना पुलभट्टा के समीप बाइक सवार महिला सहित दो संदिग्ध लोग आते हुए दिखायी दिये। टीम द्वारा जब उन्हे रोकने का प्रयास किया तो बाइक चला रहा व्यक्ति हड़बड़ा कर भागने का प्रयास करने लगा।
इस पर उन्हे घेर कर रोका गया। तलाशी के दौरान टीम ने उनके पास से 201 ग्राम स्मैक बरामद की। पूछताछ में उन्होने अपना नाम रीना पत्नी आसू खान व गुलबेज खां पुत्र मुन्ने खां निवासी बरेली बताया। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम के अनुसार दोनो आरोपी लम्बे समय से बरेली से स्मैक लाकर उधमसिंह नगर में सप्लाई किया करते थे। बरामद स्मैक की कीमत 20 लाख रूपये की बतायी जा रही है।