विकासनगर। संवाददाता। जनसंघर्ष मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश की जनता को धोखा देने के मामले में सी.एम. त्रिवेन्द्र रावत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को लेकर मोर्चा अध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी के नेतृत्व में तहसील घेराव कर महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन प्रेषित किया।
नेगी ने कहा कि जून 2019 में आयोजित नीति आयोग की बैठक में प्रदेश के मुख्यमन्त्री त्रिवेन्द्र रावत जिनके पास उघोग मन्त्रालय भी है, ने खुले मंच से घोषणा कर बताया कि वर्ष 2018 में आयोजित इन्वेस्टर्स समिट में किये गये एम.ओ.यू. के सापेक्ष 109 प्रोजेक्ट्स पर 14545 करोड का निवेश हो चुका है, जबकि 11.7.2019 तक दस्तावेजों के आधार धरातल पर कुछ भी निवेश नहीं हुआ था, इसके साथकृसाथ मार्च 2019 में लाखों रूपये खर्च कर झूठा विज्ञापन समाचार पत्रों में छपवाया गया कि करोड़ों रूपये का निवेश अब तक हो चुका है। यह प्रदेश की जनता के साथ बहुत बड़ा धोखा है।
नेगी ने कहा कि इन्वेस्टर्स समिट का ताजा अपडेट यह है कि 98 प्रोजेक्ट्स पर काम चल रहा है तथा इससे 13261 करोड का निवेश होगा, लेकिन ये धरातल पर कब उतरेगा, सरकार तक को मालूम नहीं।
महत्वपूर्ण यह है कि इन्वेस्टर्स समिट में सरकारी धन को ठिकाने लगाकर कहा गया कि 673 एम.ओ.यू. साईन हो चुके हैं तथा इनमें एक लाख चैबीस हजार करोड के लगभग निवेश होगा, जबकि ये सारा मामला हवाकृहवाई था। प्रदेश को कर्ज में डुबोकर झूठी वाहकृवाही लूटने का काम किया गया। मोर्चा शीघ्र ही इस मामले में राजभवन में दस्तक देगा।
घेराव में महासचिव आकाश पंवार, दिलबाग सिंह, विजयराम शर्मा, मौ. असद, विनोद गोस्वामी, जयन्त चैाहान मौ. इस्लाम, सहित कई लोग शामिल रहे।