सफलता- किडनेपरों के चुंगल से दो लोगों को पुलिस ने छुड़ाया

0
62


देहरादून। संवाददाता। राजधानी देहरादून में आज पुलिस ने फिर एक बड़ा खुलासा किया जिसमे बताया कि सस्ती जमीन दिलाने का झांसा देकर किडनेपिंग का मामला सामने आया है। मामला कैंट थाना क्षेत्र के अंतर्गत पंजीकृत हैै। पुलिस ने मामलें को गंभीरता से लेते हुए ं दो पीड़ितों को अपहरणकर्ता के चंगुल से छुड़ाया गया। जिसमंे कुल चार आरोपी थे ओर वह लोगांे को सस्ती जमीन का झांसा देकर लूटने का काम करते थे।

एसपी सिटी स्वेता चैबे ने बताया कि आरोपियों ने 25 लाख की फिरौती मांगी थी साथ ही बताया कि थाना कैंट पुलिस की टीम का गठन किया गया तथा वादी को साथ लेकर सभी संभावित स्थानों पर दाबिस देने की कार्यवाही प्रारम्भ की गई इतने में अपहरणकार्ताओं का फोन वादी के फोन पर आया और फिरौती की रकम लेकर बल्लूपुर फ्लाई ओवर के नीचे मिलने को कहा जिसके चलते सूचना पर पुलिस टीमो को बल्लूपुर से घूम कर वापस पण्डितवाडी की ओर चले जाना बताया गया।

पुलिस ने बताया कि एक सस्ती जमीन का लालच देकर लोगों को बुलाते थे और उनसे पैसा वसूल करते थे साथ ही कहा कि फिरौती न देने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते थे एसपी सिटी स्वेता चैबे ने कहा कि अभी भी दो आरोपी फरार है जिनको जल्द ही गिरप्तार किया जाएगा।

LEAVE A REPLY