देहरादून। सेना के हवलदार प्रवीण कुमार जोशी का शव आज दोपहर बाद देहरादून स्थित उनके आवास पर पहुंच गया। प्रवीण को श्रद्धांजलि देने के लिए उनके आवास पर भारी भीड़ जमा हुई। वहीं परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है।
बता दें कि तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में सेना के हवलदार प्रवीण कुमार जोशी की एक बंदूकधारी जवान ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने बताया कि हवलदार प्रवीण कुमार जोशी ने ड्यूटी पर देरी से आने के कारण यूनिट के उक्त जवान को डांटा था।
सोमवार की रात भी जोशी और उस जवान के बीच विवाद हुआ। इसके बाद प्रवीण सोने के लिए चले गए। मंगलवार तड़के करीब तीन बजे जवान प्रवीण के कमरे में पहुंचा और उन्हें गोली मार दी। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के कमरों से जवान मौके पर पहुंचे। इस दौरान उस जवान ने खुद को भी गोली मार ली। दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।