देहरादून। संवाददाता। एनएसयूआई पिछले लंबे समय से प्रदेश के विघालयों में शिक्षकों की कमी को लेकर आंदोलनरत है। जबकि उच्च शिक्षा मंत्री द्वारा भी इस विषय में आश्वासन देकर कहा गया था कि जल्द ही विघालयों में शिक्षकों की नियुक्ति कर दी जायेगी। इस सम्बन्ध में जब कोई कार्यवाही नहीं हुई तो एनएसयूआई द्वारा कालेज भी बंद कराये गये। एनएसयूआई अपनी मांग पर अडिग है और वह कल इस मांग को लेकर मुख्यमंत्री आवास कूच करेगी।
कांग्रेस भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान यह बात आज प्रदेश प्रभारी अनुशेष शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष मोहन भंडारी द्वारा पत्रकारों से कही गयी। उन्होने कहा कि इस सम्बन्ध में जब उन्होने उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत का घेराव किया था तो उन्होने आश्वासन दिया था कि 1 अगस्त से सभी विघालयों में शिक्षकों की नियुक्ति कर दी जायेगी। लेकिन उनका आश्वासन झूठा निकला और एनएसयूआई तब से लगातार इस मामले में धरने प्रदर्शन कर रही है। उन्होने कहा कि सरकार द्वारा समेस्टर प्रणाली को स्नातक स्तर से हटाने की घोषणा की गयी है एनएसयूआई उसका पूर्ण विरोध करती है। सरकार द्वारा अपने छात्र संगठन को फायदा पहुंचाने के लिए यह निर्णय लिया गया है। उन्होने कहा कि उच्च शिक्षा मंत्री को शिक्षा व्यवस्था को लेकर गम्भीर होना चाहिए था वह छात्र संघ चुनाव में अधिक रूचि दिखा रहे है। पै्रस वार्ता में प्रदेश महासचिव आयुष गुप्ता, जिला अध्यक्ष सौरभ मंमगाई व जिला उपाध्यक्ष नित्यानंद कोठियाल भी मौजूद रहे।