देहरादून। संवाददाता। राजधानी दून में इन दिनों कानून व्यवस्था का आलम क्या है इसकी की बानगी धर्मपुर स्थित हनुमान मन्दिर में हुई चोरी के बाद एक बार फिर सामने आयी है। जहां चोरो ने व्यस्तम मार्ग पर स्थित मन्दिर में ही हाथ की सफाई दिखाते हुए चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोर यहां से दान पात्र का ताला तोड़कर हजारों की नगदी ले उड़े है। चोरों की यह करतूत सीसी कैमरे में भी कैद हुई है। बता दे कि मंदिर आराघर से चंद कदमों की दूरी स्थित पुलिस पिकेट के सामने है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार डालनवाला कोतवाली के आराघर क्षेत्र में पंच सिन्दूरिया हनुमान मन्दिर है। बताया जा रहा है कि देर रात वहां चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरी की इस घटना का पता सुबह तब चला जब मन्दिर के पुजारी विष्णु प्रसाद वहां पहुंचे। उन्होने देखा कि मन्दिर में लगी ग्रिल का ताला टूटा हुआ है। अन्दर जाकर देखने पर पता चला कि चोरों द्वारा मन्दिर के दान पात्र का ताला तोड़कर वहां से हजारों की नगदी उड़ा ली गयी है। इस पर उन्होने मामले की सूचना पुलिस को दे दी।
व्यस्तम चौराहे पर स्थित मन्दिर में चोरी हो जाने की सूचना मिलते ही पुलिस सकते में आ गयी और उन्होने वहां पहुंचकर जांच शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि चोरों की यह करतूत सीसी कैमरे में भी कैद हुई है। बहरहाल पुलिस जांच में जुट गयी है। वहीं मन्दिर के पुजारी विष्णु प्रसाद का कहना है कि चोर दानपात्र का ताला तोड़कर लगभग पचास हजार की नगदी ले उड़े है।