देहरादून। संवाददाता। बरेली के स्मैक सिंडीकेट के खिलाफ कार्यवाही जारी रखते हुए पुलिस ने देर रात एक नशा तस्कर को भारी मात्रा में स्मैक सहित गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी 10 वर्षो से स्मैक तस्करी में लिप्त है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अरूण मोहन जोशी ने बताया कि बीते रोज थाना प्रेमनगर पुलिस को सूचना मिली कि बरेली से एक नशा तस्कर भारी मात्रा में स्मैक सहित दून पहुंचने वाला है जो सम्भवतः हिमाचल जायेगा। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने क्षेत्र के सभी चेकनाकों पर चैकिंग अभियान चला दिया। इस दौरान पुलिस ने नंदा की चौकी के समीप हिमाचल परिवहन की एक बस को रूकवाया और उसकी तलाशी ली। इस दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति भागने का प्रयास करने लगा।
इस पर उसे घेर कर रोका गया। तलाशी के दौरान पुलिस ने उसके पास से आधा किलो से अधिक(610) ग्राम स्मैक बरामद की। थाने लाकर की गयी पूछताछ में उसने अपना नाम खुर्शीद पुत्र शफुद्दीन निवासी बरेली बताया। आरोपी के अनुसार वह 10 वर्षो से स्मैक तस्करी के धंधे में लिप्त है। बताया कि जब दून पुलिस ने स्मैक तस्करों पर शिंकजा कसना शुरू किया तो उनके लोकर पैडलर्स स्मैक लेने से इंकार करने लगे। इसी के चलते वह कल खुद स्मैक लेकर दून पहुंचा था। लेकिन यहां सख्ती देख वह हिमाचल जा रहा था।