देहरादून। हाईकोर्ट के आदेश पर दून में गुरुवार से अतिक्रमण के खिलाफ अभियान शुरू हो गया है। आज से वृहद स्तर पर अभियान चलेगा।
बृहस्पतिवार को प्रेमनगर में जेसीबी गरजी तो व्यापारियों में हड़कंप मच गया। आननफानन में कई व्यापारी स्वयं अतिक्रमण हटाने में जुट गए। पहले दिन प्रशासन ने एक दुकान और कई दुकानों के आगे से स्लैब तोड़े। इस दौरान पिछले साल लगाए गए पिलरों और निशानों का भी जायजा लिया। एडीएम प्रशासन ने लोगों को चेताया कि वह खुद अतिक्रमण हटा लें।
सुबह एडीएम प्रशासन रामजी शरण और एसपी सिटी श्वेता चैबे के नेतृत्व में टीम अतिक्रमण हटाने के लिए प्रेमनगर थाने में एकत्रित हुई। उन्होंने राजस्व, पुलिस, लोक निर्माण विभाग, एनएच अधिकारियों के साथ बैठक ली। उसके बाद सिटी मजिस्ट्रेट, एसडीएम मसूरी आदि के नेतृत्व में चार टीमों का गठन कर अतिक्रमण हटाने और चिह्नीकरण की कार्रवाई शुरू की।
टीम ने थाने से प्रेमनगर चैक तक सड़क के दोनों तरफ एनएच और प्रशासन की ओर से पहले लगाए गए पिलरों की जांच की। इस दौरान पाया गया कि पिलर लगाने के बाद भी कई लोगों ने निर्माण किए हैं। अधिकारियों ने उसे तुरंत हटाने के निर्देश दिए। उसके बाद छावनी परिषद की चुंगी के सामने बनाई गई दुकान ध्वस्त की। साथ ही दुकानों के आगे बनाए गए कई स्लैब तोड़े गए। दोपहर करीब तीन बजे तक अभियान चला। उसके बाद राजस्व, लोकनिर्माण विभाग को चिह्नीकरण के आदेश दिए।