सफल रहा प्रयोग तो 21 लाख उपभोक्ताओं से हर महीने वसूला जाएगा बिजली का बिल

0
218


खास बातें

– पहले चरण में 50 हजार उपभोक्ताओं का अक्तूबर महीने से मासिक बिल आएगा

देहरादून। उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) ने तय किया है कि चार किलोवाट से अधिक विद्युत भार वाले घरेलू उपभोक्ताओं से मासिक बिल की वसूली का प्रयोग सफल रहा तो ऐसे सभी 21 लाख उपभोक्ताओं पर ये आदेश लागू कर दिया जाएगा। पहले चरण में 50,500 उपभोक्ताओं को अक्तूबर माह से हर महीने बिजली बिल की वसूली होगी।

इस संबंध में निगम की ओर से सभी विद्युत खंडों को पहले ही आदेश जारी कर दिए गए थे। इसके तहत सिंगल प्वाइंट बल्क सप्लाई उपभोक्ताओं को छोड़कर उन घरेलू श्रेणी के उपभोक्ताओं से मासिक आधार पर बिल की वसूली की जानी है, जिनके मीटर चार किलोवाट से अधिक भार वाले हैं। यूपीसीएल के प्रबंध निदेशक बीसीके मिश्रा के मुताबिक, प्रदेश में 21 लाख 16 हजार घरेलू उपभोक्ताओं में पहले चरण में 55 हजार उपभोक्ताओं से मासिक आधार पर बिजली बिलों की वसूली होगी। यदि यह प्रयोग सफल रहा तो चरणबद्ध ढंग से सभी उपभोक्ताओं को मासिक बिल के दायरे में लाया जाएगा।

ये है दिक्कत
मासिक आधार पर बिलों की वसूली के लिए निगम को अधिक मैन पावर की आवश्यकता होगी। एक महीने के भीतर मीटर रीडिंग लेने, उपभोक्ता तक बिल पहुंचाने और उनकी वसूली करने में निगम को ज्यादा स्टाफ की आवश्यकता है। इसलिए निगम डिजिटल पेमेंट पर भी फोकस कर रहा है।

डिजिटल पेमेंट में 23 फीसदी की बढ़ोतरी
डिजिटल पेमेंट करने वाले उपभोक्ताओं की संख्या में पिछले एक साल में 23 फीसदी का इजाफा हुआ है। पिछले वित्तीय वर्ष में डिजिटल के माध्यम से बिलों का भुगतान करने वाले आठ फीसदी उपभोक्ता थे, जिनकी संख्या बढ़कर 31 फीसदी हो गई है। इस वित्तीय वर्ष में निगम ने बिलों के डिजिटल पेमेंट की दर को 50 फीसदी तक करने का लक्ष्य बनाया है।

LEAVE A REPLY