देहरादून। संवाददाता। हाईकोर्ट के आदेश के बाद प्रशासन की टास्क फोर्स द्वारा आज तीसरे दिन भी अतिक्रमण के खिलाफ अभियान जारी रहा।
राजधानी दून में दोबारा शुरू किये गये अतिक्रमण हटाओ अभियान के लिए बनायी गयी टास्क फोर्स द्वारा आज तीसरे दिन आराघर क्षेत्र में फिर से पैमाइश का काम किया गया। वहीं प्रेमनगर क्षेत्र में पैमाइश के साथ ही ध्वस्तिकरण का काम जारी रहा। दोबारा अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ इस बार कड़ी कार्यवाही की जा रही है।
अपर मुख्य सचिव ओमप्रकाश के निर्देश पर दोबारा अतिक्रमण करने वालों पर अभियोग पंजीकृत करने के निर्देश दिये गये है वहीं प्रेमनगर क्षेत्र में ठाकुरपुर रोड पर जिन लोगों द्वारा अपनी जमीनें होने का दावा किया जा रहा था तथा पुलिस कार्यवाही का विरोध किया जा रहा था वहंा एसडीएम की मौजूदगी में पटवारी व लेखपालों द्वारा दस्तावेजों की जांच व नाप का काम किया जा रहा है जिससे यह पता चल सकेगा कि कौन सी जमीन किसकी है और कौन सी सरकारी है। तीसरे दिन अलग अलग टीमों द्वारा राजधानी के अलग अलग क्षेत्रों मेें अभियान चलाया गया।